/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-212-2.jpg)
Video Viral: दुनिया में नित नए इनोवेशन और खबरें सामने आती रहती है ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट किया है। जिसमें एक युवक चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता नजर आ रहा है। इसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।
सामने आया था ये लेटेस्ट वीडियो
आपको बताते चले कि, हाल ही में दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक युवक चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता दिख रहा है। दरअसल वायरल वीडियो को मंजरी दास नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इसे रीशेयर कर आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि, "मुझे यह वीडियो मेरे कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा. मैंने इसे रीट्वीट नहीं किया क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शरारत की तरह लग रहा था और नियमों का भी उल्लंघन कर रहा था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आपने जिस ऐप का जिक्र किया वह था. हाँ, कौन जानता है, यह दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष मामलों में एक संजीवनी (संजीवनी की तरह) हो सकती है।
पेट्रोल से चलती है ये चारपाई गाड़ी
आपको बताते चले कि, सामने आए वीडियो में पेट्रोल पंप के सामने एक आदमी को चारपाई से बने वाहन को चलाते हुए देखा जा सकता है। इसे इस शख्स ने बेहतरीन जुगाड़ के साथ बनाया है। देसी जुगाड़ में अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें एक इंजन और चार पहिए हैं. इस स्ट्रोलर को कंट्रोल करने के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है। यहां पर वीडियो के सामने आने के बाद इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us