Campaign Chariot : भाजपा ने शुरू किया चुनाव प्रचार, योगी ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया

Campaign Chariot : भाजपा ने शुरू किया चुनाव प्रचार, योगी ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया Campaign Chariot : BJP started election campaign, Yogi flagged off the campaign chariot

Campaign Chariot :  भाजपा ने शुरू किया चुनाव प्रचार, योगी ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश की जनता का विकास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने देखा कि 2017 से पहले व्यापारी और संभ्रांत नागरिक पलायन करते थे,इससे प्रदेश की प्रगति अवरुद्ध हो गयी थी, लेकिन वर्ष 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं और प्रदेश आज प्रगति के नये-नये प्रतिमान स्थापित कर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।’’

चुनाव वैन के जरिये प्रचार का शुभारंभ कर रही है

भाजपा कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा का झंडा दिखाकर चुनाव प्रचार ‘रथ’ को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा में चुनाव वैन के जरिये प्रचार का शुभारंभ कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज डबल इंजन की सरकार का लाभ सबको दिखाई दे रहा है।

आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हम प्रचार में निकल रहे हैं

हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से प्रधानमंत्री मोदी के मूलमंत्र को अंगीकार करते हुए गांवों के विकास, गरीबों के उत्थान, किसानों की खुशहाली, युवाओं के रोजगार और मातृशक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास सबका किया, लेकिन तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है।इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। एक बार फिर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हम प्रचार में निकल रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article