Cambodia Hotel Fire: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कंबोडिया के एक होटल के कसीनो में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं पर बड़ी घटना में 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह घटना थाईलैंड की सीमा पर कंबोडिया के एक होटल-कसीनो पर घटित हुई है जहां पर पोयपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में बुधवार की रात को आग लग गई. सोशल मीडिया पर आग लगने की घटना के कई वीडियो शेयर किए गए हैं। जहां पर आग इतनी भयंकर थी कि, लोग जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से कूद रहे थे।
होटल में कई घंटों धधकती रही आग
आपको बताते चलें कि, आग इतनी भीषण थी कि, कई घंटों तक धधकती रही. चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी. होटल की बिल्डिंग से जलता हुआ सामान नीचे गिर रहा था. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए 5वें फ्लोर की बालकनी से कूद गए। जहां पर इस कसीनो में करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है।