Narada Sting Operation: TMC नेताओं की जमानत पर कलकत्ता HC कल करेगी सुनवाई, CBI ने किया था 4 को गिरफ्तार

Narada Sting Operation: TMC नेताओं की जमानत पर कलकत्ता HC कल करेगी सुनवाई, CBI ने किया था 4 नेताओं को गिरफ्तार, Calcutta HC to hear tomorrow on TMC leaders bail CBI arrests 4 leaders IN Narada sting operation

Narada Sting Operation: नहीं मिली TMC नेताओं को राहत, जेल में ही काटनी पड़गी एक और रात

कोलकाता। नारद स्टिंग ऑपरेशन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों व एक विधायक के साथ पार्टी के पूर्व नेता के जमानत पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अगुआई में कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो जजों की बेंच बुधवार को सुनवाई करेगी। इसके साथ ही अदालत सीबीआई के उस आवेदन पर भी अपना फैसला सुनाएगी जिसमें नारद घोटाले की जांच को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की बात कही गई है।

पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में सोमवार को कोलकाता में CBI कार्यालय ले जाया गया था। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article