Narada Sting Operation: TMC नेताओं की जमानत पर कलकत्ता HC कल करेगी सुनवाई, CBI ने किया था 4 को गिरफ्तार

कोलकाता। नारद स्टिंग ऑपरेशन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों व एक विधायक के साथ पार्टी के पूर्व नेता के जमानत पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अगुआई में कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो जजों की बेंच बुधवार को सुनवाई करेगी। इसके साथ ही अदालत सीबीआई के उस आवेदन पर भी अपना फैसला सुनाएगी जिसमें नारद घोटाले की जांच को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की बात कही गई है।
Calcutta HC allows TMC’s recall petition on Division bench Chief Justice (acting) order of stay on bail of the 4 then ministers, in connection with Narada case. Matter to be heard tomorrow.
Court will also hear CBI application on transferring Narada Scam probe out of the state. pic.twitter.com/G0ITfd5d7y
— ANI (@ANI) May 18, 2021
पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में सोमवार को कोलकाता में CBI कार्यालय ले जाया गया था। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय ले जाया गया था।