मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मंजूरी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन जानी वाली मेट्रो को पीथमपुर तक ले जाने पर चर्चा की गई। इसी तरह भोपाल मेट्रो से नर्मदापुरम और विदिशा तक ले जाने का प्लान तैयार किया गया है। 610 लोक अभियोजन अधिकारियों के पद और पुलिस अफसरों के 25000 टैबलेट दिए जाने पर मंजूरी दी है।