मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में कांग्रेस से आए रामनिवास रावत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है. अभी भी बीजेपी सरकार में 3 मंत्री पद खाली हैं. जिसे लेकर विधायक अपनी-अपनी जुगत बिठाने में लगे है. जिनमें गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया, हरिशंकर खटीक बुंदेलखंड से ,मध्य से विजय पाल सिंह, विष्णु खत्री, मालवा से रमेश मेंदोला, अर्चना चिटनिस और महाकौशल से अशोक रोहाणी के नाम की चर्चा है. अमरवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कमलेश शाह जीतने के बाद मंत्री बन सकते है. चर्चा ये है कि 15 अगस्त से पहले विस्तार होगा.
पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां 17 घंटे चली रेड: टाइल्स उखाड़कर निकाली 200 चांदी की सिल्लियां, जंगल में मिली कार दोस्त की…
Bhopal IT Raid: आयकर विभाग की टीम को भोपाल के मंडोरी जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और...