Bypolls In Amarwara: अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. इस सीट के लिए बीजेपी ने पहले ही अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस इसमें समय ले रही है. इसके पहले कांग्रेस को गोंडवाना पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस के सपने पर पानी फेर दिया और चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.
कांग्रेस ने दिया था ये ऑफर
गोंगपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया है. अमरवाड़ा उपचुनाव में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने देव रावण भलावी को मैदान में उतारा है. अब इस सीट पर तीन मुख्य पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जीजीपी प्रत्याशी देव रावण भलावी ने इस बीच बड़ा खुलासा किया है कि कांग्रेस ने उन्हें अपने टिकट पर चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया था.
कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने में ले रही समय
छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अब मंथन कर रही है. फिलहाल कांग्रेस के अमरवाड़ा से प्रत्याशी उतारने के लिए नाम पर मंथन में जुटी है. इसके लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया है। आदिवासी बाहुल्य अवरवाड़ा सीट पर दोनों दलों का फोकस है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर हाल में यह सीट जीतना चाहेंगे.
अमरवाड़ा सीट का राजनीतिक इतिहास
भाजपा ने अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट भाजपा ने 1972 से अब तक सिर्फ दो बार 1990 और 2008 में जीती थी. तो वहीं आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर गोंडवाड़ा गणतंत्र पार्टी ने 2003 में एक बार जीत दर्ज की थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़े कमलेश शाह ने भाजपा की मोनिका शाह बट्टी 25 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हराया था.