BY Polls Election Dates: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की तारीख की घोषणा की है। जहां पर ये चुनाव 5 दिसंबर को उपचुनाव की कुछ सीटों पर होगे। इसके अलावा 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
जानिए किन सीटों पर होगे उपचुनाव
आपको बताते चलें कि, यह चुनाव दिसंबर में कराए जाएगे जहां पर उपचुनाव होने की घोषणा की गई है। इसमें 1 लोकसभा सीट तो 5 विधानसभा सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। वहीं, ओडिशा के पादमपुर की विधानसभा क्षेत्र, राजस्थान के सरदार शहर, बिहार के कुरहानी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर और यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखें घोषित
आपको बताते चलें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हाल ही में हुई है। राज्य में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ होगी। बता दें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को तो बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होंगे।