By Elections 2021: मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर वो़टिंग शुरू, 17,911 लोग अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल

By Elections 2021: मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर वो़टिंग शुरू, 17,911 लोग अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल By Elections 2021: Voting begins in Mizoram's Turial Assembly seat, 17,911 people will exercise their franchise

Haryana By Election 2021:  इंतजार की घड़ी लगभग खत्म, ऐलनाबाद सीट पर मतदान हुआ शुरू..

आइजोल। मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोलासिब जिले की इस सीट पर जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने इस सीट पर के. ललदावंगलियाना को जबकि जीपीएम ने ललत्लांगमावी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए चालरोसांगा राल्ते और भारतीय जनता पार्टी ने के. लालदिनथारा को उम्मीदवार बनाया है।

बहरहाल, मुख्य मुकाबला एमएनएफ, कांग्रेस और जीपीएम के बीच रहने की संभावना है। इस सीट के लिए 27 केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। उपचुनाव में कुल 17,911 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना कोलासिब गवर्नमेंट कॉलेज में दो नवंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. जवाहर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य बलों के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की कम से कम एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article