देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बिहार की मोकामा और गोपालगंज, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा की आदमपुर, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला है। यह नतीजे हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफानल की तौर पर देखे जा रहे हैं।
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बिहार की विधानसभा सीट पर आरजेडी की नीलम देवी आगे चल रही हैं। वहीं, हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2,846 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गौरतलब है कि 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें से 6 सीटें विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं। जबकि तेलंगाना की मुनुगोडे सीट कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। इन 7 सीटों में तीन पर बीजेपी का कब्जा था, 2 पर कांग्रेस और एक-एक लालू की आरजेडी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की खाली हुई थी।