By-Election Of India: छह राज्यों की सात सीटों पर इस दिन होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

By-Election Of India:  छह राज्यों की सात सीटों पर इस दिन होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

नई दिल्ली। By-Election Of India छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की।

जाने किन इलाकों में होगे चुनाव

ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी। मतों की गिनती छह नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article