By Election 2021: असम में पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बनाए गए 1,176 मतदान केंद्र..

By Election 2021: असम में पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बनाए गए 1,176 मतदान केंद्र.. By Election 2021: Voting begins in five assembly seats in Assam, 1,176 polling stations set up ..

MP Upchunav Live update: सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, भीकनगांव में वोटिंग के दौरान खराब हुई ईवीएम मशीन

गुवाहाटी। असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पांच सीटों पर 31 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करीब 7.96 लाख मतदाताओं के हाथ में होगा।

गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर उपचुनाव के लिए 1,176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। गुसाईंगांव और तामुलपुर के विधायकों के निधन के बाद वहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी, वहीं भबानीपुर, मरियानी तथा थोवरा के विधायकों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article