Akshaya Tritiya 2024 Offers: गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी पर मिलेगी भारी छूट, उठाएं ऑफर का लाभ

Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के खास मौके पर देश के बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स कई तरह के ऑफर्स लेकर आए हैं.

Akshaya Tritiya 2024 Offers: गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी पर मिलेगी भारी छूट, उठाएं ऑफर का लाभ

Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के खास मौके पर देश के बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स कई तरह के ऑफर्स लेकर आए हैं. हम आपको इसके डिटेल्स बता रहे हैं.

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना (Gold)की खरीदारी करने वालों को लुभाने के लिए Branded Jewelers से लेकर लोकल सुनारों तक ने ऑफर्स और डिस्काउंट्स (Discounts on gold) के ऐलान कर दिए हैं.

दरअसल, धन और समृद्धि से जुड़े अक्षय तृतीया के दिन ग्राहक सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. ऐसे में उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए ये छूट ऑफर की जा रही हैं.

Malabar Golds दे रहा मेकिंग चार्ज पर छूट

[caption id="" align="alignnone" width="494"]Akshaya Tritiya 2024 Offers Akshaya Tritiya 2024 Offers[/caption]

मशहूर ज्वेलरी ब्रांड Malabar Golds अपने ग्राहकों को अक्षय तृतीया के मौके पर डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की शॉपिंग पर 25% की छूट मेकिंग चार्ज पर दे रहा है. यह ऑफर 27 अप्रैल से 12 मई तक के लिए Valid है.

Tanishq ने लॉन्च किया स्पेशल ऑफर

[caption id="" align="alignnone" width="484"]GOLD PURCHASE ON  AKSHAYA TRITIYA Akshaya Tritiya 2024 Offers[/caption]

टाटा के ब्रांड Tanishq ने भी अक्षय तृतीया के लिए स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी अपने ग्राहकों को गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 % की छूट दे रही है. यह ऑफर 2 मई से 12 मई तक के लिए वैलिड है.

Mellora दे रहा 25% ऑफर

[caption id="" align="alignnone" width="480"]Akshaya Tritiya with Tanishq Akshaya Tritiya 2024 Offers[/caption]

Mellora अक्षय तृतीया के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए डायमंड और Gemstone ज्वेलरी की खरीद पर 25% की छूट ऑफर कर रहा है.

Joyalukkas दे रहा गिफ्ट वाउचर

[caption id="" align="alignnone" width="482"]Akshaya Tritiya पर खरीदने जा रहे हैं सोना? ये है सही समय, रखें इन बातों का  ध्यान Akshaya Tritiya 2024 Offers[/caption]

Joyalukkas भी अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. आप 50,000 रुपये की ज्वेलरी की खरीद पर 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर लेकर आते हैं. वहीं डायमंड के 50,000 रुपये से अधिक की खरीद पर 2,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article