Jan Aushadhi Kendra: हमारे देश में गरीब या मिडिल क्लास परिवार कई बार घर के किसी व्यक्ति इलाज का खर्चा नहीं उठा पाते हैं. क्योंकि अच्छे इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटल में इलाज करवाना पड़ता है. इन हॉस्पिटल्स में खर्चा भी ज्यादा होता है.
लेकिन आप महंगे इलाज और दवाइयों का खर्चा उठाने के लिए केंद्र सरकार का सहारा ले सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्र द्वारा जन औषधि केंद्र संचालित किए जाते हैं. इन जन औषधि केंद्र में आपको दवाईयों पर 50 % डिस्काउंट मिलता है.
साथ जो महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स के लिए पैड नहीं खरीद पाती है वो भी यहाँ से कम कीमत पर पेड खरीद सकते हैं.
क्या है जन औषधि केंद्र ?
केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर और जरुरतमंदों के लिए 2008 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई थी. जिसे 2015 और 2016 में बड़े स्तर विस्तारित किया गया था.
इन केन्द्रों में आपको सस्ते में अच्छी क्वालिटी की दवाइयां मिल जाती हैं. इन केंद्रों से गरीब और असमर्थ वर्ग के लोग बुखार, खांसी, सर्दी, पेट दर्द, दांत दर्द जैसी समस्याओं की दवाई ले सकते हैं.
साथ ही महिलाओं को सेनेटरी पेट की कीमत 1 रुपये रख दी है. इसके अलावा यहां दवाइयां पर 90 प्रतिशत की छूट भी मिलती है.
कौन खरीद सकता है दवाई ?
आप इन केन्द्रों की अधिक जानकारी के लिए PMBJP की वेबसाइट: https://janaushadhi.gov.in/ या PMBJP का हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1234 पर कॉल कर सकते हैं.