Butter Festival: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से 40 किमी दूर समुद्रतल से 11 हजार फीट ऊंचे दयारा बुग्याल में ऐतिहासिक और पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले बटर फेस्टिवल(अढूंड़ी उत्सव) की होली खेली जाएगी।
17 अगस्त यानि कल आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही ग्रामीण पारंपरिक रूप से होने वाले नृत्यों, रासों का आयोजन करेंगे।
प्रकृति के प्रति अपना सम्मान दर्शाया जाता है
भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव से सात किमी. की दूरी पर दयारा बुग्याल में हर वर्ष रैथल के ग्रामीण भाद्रपद महीने की संक्राति को पारंपरिक रूप से अढूंड़ी उत्सव का आयोजन करते हैं। प्रकृति को समर्पित इस पर्व में दूध, मक्खन, मट्ठा की होली खेल कर प्रकृति के प्रति अपना सम्मान दर्शाया जाता है।
गुरुवार को आयोजित होने वाले इस दूध, दही मक्खन की होली खेलने के लिए स्थानीय ग्रामीण, दयारा पर्यटन समिति के पदाधिकारी एवं वन, राजस्व व पर्यटन विभाग के अधिकारी बुधवार सांय को दयारा पहुंच गए हैं।
वहीं अन्य आसपास क्षेत्रों से आने वाले लोग गुरुवार सुबह कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन से पूर्व बुधवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने समेश्वर देवता, शेषनाग, बासुकी नाग देवता की डोली के साथ ग्रामीणों के एक जत्थे को दयारा बुग्याल के लिए रवाना किया और पारंपरिक अढूंड़ी पर्व की शुभकामना एवं बधाई दी।
ये भी पढ़ें:
Cabinet Meeting Decision: मोदी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
ICC T20 Rankings: गिल करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर, जायसवाल और कुलदीप भी आगे बढ़े
CM Kejriwal MP Visit: मप्र आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, इस क्षेत्र में कर सकते हैं दौरा
Chanakya Niti: अगर आपके पास भी है ये 3 चीज़ों का सुख तो, धरती होगी स्वर्ग समान