हाइलाइट्स
-
कारोबारी ने फ्लाइट्स में की लाखों की चोरी
-
साल में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स में किया ट्रैवल
-
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया गेस्ट हाउस का मालिक
Delhi News: दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने 40 साल के कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 1 साल में 110 दिनों में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स में ट्रैवल किया।
इस दौरान युवक ने कई तरह की चोरियों को अंजाम दिया। हालांकि, युवक दिल्ली पुलिस (Delhi News) की गिरफ्त में आ चुका है।
पुलिस ने सोमवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी।
को-पैसेंजर्स की चुराई ज्वेलरी
आरोपी राजेश कपूर फ्लाइट्स में ट्रैवल करता था। उसके बाद अपने को-पैसेंजर्स की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुरा कर फरार हो जाता था।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ऊषा रंगनानी ने बताया कि बीते तीन महीनों में दो अलग फ्लाइट्स में चोरी की दो वारदातें हुई थीं। इस दौरान सामने आया था कि 11 अप्रैल को एक पैसेंजर का 7 लाख रुपए की ज्वेलरी वाला बैग गायब हो गया था।
उसके बाद 2 फरवरी को अमृतसर से दिल्ली (Delhi News) की फ्लाइट में एक पैसेंजर के 20 लाख के गहने गायब हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया शख्स
इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक टीम बनाई गई। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली (Delhi News) और अमृतसर के एयरपोर्ट्स और फ्लाइट के CCTV फुटेज चेक किए, जिसमें एक ही व्यक्ति दोनों फ्लाइट्स में दिखा।
पुलिस ने जांच पड़ताल की और एयरलाइंस से इस युवक का नंबर पता किया, लेकिन पता चला कि उसने बुकिंग के समय फेक नंबर दिया था।
गहने बेचने वाला था आरोपी
इसके बाद पुलिस ने उसे दिल्ली (Delhi News) के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया। यहां पर उसके द्वारा चुराए हुए गहने रखे हुए थे। आरोपी युवक इन गहनों को शरद जैन नाम के व्यक्ति को बेचने वाला था। शरद जैन भी करोल बाग से गिरफ्तार किया गया।
‘रिकी डीलक्स’ का मालिक है आरोपी
बता दें कि आरोपी राजेश कपूर पहाड़गंज में स्थित एक गेस्ट हाउस ‘रिकी डीलक्स’ का मालिक है। ये गेस्ट हाउस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। आरोपी युवक मनी एक्सचेंज का कारोबार था और दिल्ली में उसकी मोबाइल रिपयर की दुकान भी थी।
आरोपी रिकी डीलक्स गेस्ट हाउस के तीसरे फ्लोर पर रहता है और बाकि के फ्लोर ग्राहकों के लिए थे।
ऐसे करता था चोरी
आरोपी युवक ज्यादातर बुजुर्ग और महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। एयरपोर्ट पर पहले वो इन यात्रियों पर नजर रखता था। उसके बाद उनका पीछा करता था और अधिक जानकारी के लिए चालाकी से बैगेज डिक्लेरेशन स्लिप से यात्री के सामान के बारे में पता करता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एयरलाइन से किसी न किसी कारण से अपनी सीट एक्सचेंज करने की रिक्वेस्ट करता था। इसके बाद यात्रियों के पास बैठकर चोरी कर लेता था।
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, इससे पहले किए काल भैरव मंदिर में दर्शन