घर खरीदने वाले लोगों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत घर बुक कराने पर सब्सिडी की रकम के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सूत्रों की मानें तो सरकार ने नेशनल हाऊसिंग बैंक और सभी कमर्शियल बैंको को सब्सिडी की रकम अदायगी में तेजी लाने को कहा है।
सब्सिडी के लिए बायर्स को करना पड़ता है 3 से 4 महीने का इंतजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी घर खरीदने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के चलते सब्सिडी के लिए 3 से 4 महीने का इंतजार करना पड़ता है। इसलिए अब केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को घर खरीदने वाले लोगों की डिटेल्स मिलते ही उन्हें तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
1.40 लाख परिवारों को हुआ क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का फायदा
मालूम हो कि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत घर खरीदने वाले लोगों को 4 कैटेगरी में इंटरेस्ट सब्सिडी का फायदा मिलता है। ये 4 केटेगरी हैं: EWS, LIG, MIG-1 और MIG-2 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक CLSS स्कीम के तहत करीब 1.40 लाख परिवारों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का फायदा मिल चुका है।