Advertisment

Budget 2024: बजट से पहले PM Modi ने की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, क्‍या होगा इस बजट में खास, किसे मिलेगा ज्‍यादा लाभ

Union Budget 2024-25: देश में बजट आने में ज्‍यादा समय नहीं बचा है। 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट देश के सामने आने वाला है।

author-image
Aman jain
Budget 2024: बजट से पहले PM Modi ने की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, क्‍या होगा इस बजट में खास, किसे मिलेगा ज्‍यादा लाभ

Union Budget 2024-25: देश में बजट आने में ज्‍यादा समय नहीं बचा है। 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट देश के सामने आने वाला है।

Advertisment

देश के सभी नागरिकों को इस बजट का इंतजार है। बजट में देखने वाली बात होगी कि सामान्‍य व्‍यक्तियों के लिए क्‍या खास किया जा रहा है।

अब केवल बजट आने में 12 दिन बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बजट आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 11 जुलाई से इसको लेकर विचार-मंथन करना शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1811378374138274130

पीएम मोदी ने नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों के साथ दिल्ली के नीति आयोग में बजट को लेकर बैठक शुरू हो कर दी हैं।

Advertisment

इसी महीने में आने वाली 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2024--25 के लिए खर्चों और कमाई का लेखा-जोखा संसद के पटल पर रखेंगी।

संसद में बजट पेश होते ही बजट देश की आम जनता तक पहुंच जाएगा। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होना है।

अहम बैठक में कौन-कौन हुए हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले बजट के लिए प्रतिष्ठित इकोनॉमिस्ट्स से मुलाकात करके उनके विचार और सुझाव जान रहे हैं। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया था कि 11 जुलाई को PM Modi  नीति आयोग में इकोनॉमिस्ट्स और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा अन्य सदस्य के साथ बैठक करेंगे।

Advertisment

इस खास बैठक में आम बजट 2024-25 को फाइनल टच देने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के साथ बैठक में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कैबिनेट सचिव, सुरजीत भल्ला, ए के भट्टाचार्य, प्रोफेसर अशोक गुलाटी, गौरभ बल्लभ, अमिता बत्रा, महेंद्र देव और के वी कामथ भी शामिल हुए हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू दे चुकी हैं संकेत

यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला प्रमुख आर्थिक बजट (Union Budget 2024-25) होगा। इसमें अन्य बातों के अलावा, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की बात पर जोर दिए जाने की बात कही जा रही है।

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद की संयुक्त बैठक में अपने संबोधन में संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी।

उन्होंने यह भी कहा था कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के दृष्टिकोण का एक प्रभावी दस्तावेज होगा।

सीतारमण आगामी बजट पर पहले ही अर्थशास्त्रियों और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुखों सहित विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर चुकी हैं।

7वीं बार बजट पेश करेंगी सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव की आचार स‍ंहिता से पहले फरवरी में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

अब वो पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए इंडस्ट्री, सेक्टर और अर्थव्यवस्था के वित्तीय प्लानिंग का रोडमैप (Union Budget 2024-25) सामने रखेंगी।

आम लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार का गठन में वित्त मंत्री का जिम्मा फिर से निर्मला सीतारमण को मिला है।

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी ने 8.2 फीसदी की विकास दर हासिल की है। आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं और इसमें इनकम टैक्स पर छूट बढ़ने से लेकर रोजगार के मौके मिलने की आस लगाए बैठे हैं।

एक सामान्‍य व्‍यक्ति को हमेशा से बजट का इंतजार रहता है। देखने वाली बात ये होगी की इस बजट में आम लोगों के लिए क्‍या खास किया जा रहा है।

बजट को लेकर ये बैठक है बहुत जरूरी

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भी बीते कल अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में विकसित भारत के लिए रोडमैप पेश कर सकती है। मोदी सरकार 3.O का ये बजट हम मायने में खास बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- YouTuber Dhruv Rathee: YouTube पर धूम मचाने वाले ध्रुव राठी जल्‍द बनेंगे पिता, देखें पत्‍नी संग इनकी खूबसूरत तस्वीरें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें