Business Tips: आजकल बच्चे नए नए तरीके के खिलौनो से खेलते नज़र आते है जिनके बारे में हमने कभी सोचा ही नहीं था और ये इनोवेटिव आइडियाज आज कल कम्पनियाँ कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कर रही है। अगर आप भी टॉयज मैन्युफैक्चरिंग के बिज़नेस में रुचि रखते हैं तो आप इस पर विचार कर सकते हैं। इसके लिए कम पूंजी में भी शुरुआत की जा सकती है।
ये सही समय है इसमें इन्वेस्ट करने का क्योंकि आने वाले समय में खिलौनो की डिमांड तेज होने वाली है। जिससे आपके बिज़नेस को ख़ास फायदा मिल सकता है। आकड़े बताते हैं कि साल 2024 में देश में यह कारोबार 2-3 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। ऐसे में आप अगर पहल करें तो शानदार कमाई कर सकते हैं।
सबसे पहले मार्केट रिसर्च करें
खिलौना मैनुफैक्चरिंग कारोबार शुरू करने की प्लानिंग से पहले मार्केट रिसर्च करना जरूरी है। पर्याप्त और अच्छी तरह किए गए रिसर्च से आपको अपना बिजनेस (Toys मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे आप अपने कॉम्पिटीटर और टारगेट ऑडिएंस से काफी कुछ सीखते हैं।
इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाएं
मार्केट में चूकि कॉम्पिटीशन जबरदस्त है तो इसके लिए आपको इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने पर विचार करना चाहिए। इससे आपके खिलौनों की डिमांड बनी रहेगी। खिलौनों की कुछ अलग हटकर डिजाइन और फीचर्स पर काम करना चाहिए, ताकि कस्टमर्स उस वजह से आपके प्रोडक्ट्स खरीदने आएं। यह आपको बाकी कॉम्पिटीटर से अलग कर देंगे।
रॉ मटीरियल
खिलौना बनाने का मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस बहुत आसान है। आपको बेसिक रॉ मटीरियल की जरूरत होती है। जैसे आपको पैटर्न, फैब्रिक कटिंग, मोल्ड मेकिंग, स्टफिंग के लिए फाइबर, सिलाई मशीन और आई और नोज पिंचिंग की जरूरत होती है।
ये मशीन और उपकरण की होगी जरूरत
खिलौने की मैनुफैक्चरिंग यूनिट के लिए डिजिटल मल्टीमीटर, टेम्प कंट्रोल्ड, ड्रिलिंग मशीन, एलसीआर मीटर, एनालॉग मीटर, टूल किट, इलेक्ट्रॉनिक स्क्रूड्राइवर, कम्बाइंड सोल्डरिंग डीसोल्डरिंग स्टेशन, हाई स्पीड मिनी ड्रील सेट, डिजिटल स्टोरेज ओसिलोस्कोप टूल्स, इक्विपमेंट और डाइज की जरूरत होगी।
अगर आप भारत में खिलौनो (Toys) के स्टोर शुरू करना चाहते हैं तो आपको शुरू में करीब 2 से 5 लाख रुपये तक की पूंजी की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
Stock Market Decline: शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? जानें यहां
Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष
Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल
Business Tips, Business Tips Advice, Business Ideas, Business Advice Tips, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आई़डिया