Business Plan: सबसे पहले आपको ये पता लगाना होगा की आप किस प्रकार के बिज़नस में रूचि रखते हैं। आप किस मार्किट में unique skill और product offer करना चाहते है ये तय करके आप एक प्लान बना सकते है।
Business plan एक रोडमैप की तरह है जो व्यवसाय के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती हैं। आप अपने बिज़नस से पैसे बनाना चाहे रहे हो या सामरिक विकास (tactical development) की योजना बना रहे हों, हर सफल व्यवसाय के लिए एक सफल रणनीति जरूरी होती है।
बिजनेस नाम चुनें
बिजनेस की शुरुआत से पहले बिजनेस नाम चुनें। एक ऐसा नाम चुनें जो आपके business के लिए अच्छा और फिट हो। नाम ऐसा रखें जो आपके बिजनेस से रिलेटेड हो ।
एक बिज़नस स्थान चुनें
एक ऐसी जगह का चयन करें जो आपके बिज़नस की जरूरतों के लिए बढ़िया और फायदेमंद हो साथ ही जो आपके व्यवसाय के लिए अवसर प्रदान करें। जहाँ आपके ग्राहकों को पहुँचने में आसानी हो जो उनके निकट हो।
परिवारजनों और दोस्तों से बिजनेस आइडिया शेयर करें
आपका सबसे करीबी और प्रिय दोस्त या परिवार का सदस्य आपके बिज़नस के बारे में सबसे ज्यादा ईमानदार होगा। उसके साथ अपने विचार शेयर करें। अगर वो सच में आपके व्यवसाय के बारे में वफादार है तो आपके विचारों से कोई अवसर खोज कर आपको दे सकता हैं।
अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें
आपके बिज़नस को विकसित करने और सफल बनाने के लिए मार्केट अतिआवश्यक है। अगर आप ईमानदार और वफादार ग्राहक का साथ पाना चाहते है तो अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं, उनसे बातचीत करें और उनकी प्रतिक्रिया सुनें ऐसा करने से वो खुश हो जायेंगे।
अपने ग्राहकों को किसी तरह से सन्तुष्ट करें। अगर आपके ग्राहक सन्तुष्ट नहीं है तो वे आपके साथ काम करना छोड़े देंगे। इसलिए अगर आप ऑनलाइन business कर रहे है तो social platform के जरिये अपने उपभोक्ताओं से जुड़ें रहें।
ये भी पढ़ें:
iPhone 15: गोल्ड और पर्पल कलर की बजाय दूसरे नए कलर में आ सकता है आईफोन 15 प्रो, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: डौंडीलोहारा विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
‘Aditya-L1’: अब चंद्रमिशन के बाद सूर्य मिशन की तैयारी शुरू, 2 सितंबर को इसरो करेगा प्रक्षेपण
Business Starting Ideas, Business Tips, Business Advice, Business Ideas