Business Ideas: त्योहार के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई

अगर आप भी साइड बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप फेस्टिव सीजन में रूम डेकोरेशन से जुड़े सामान और वाल पेंटिंग से जुड़े काम की ज्यादा मांग होती है.

Business Ideas: त्योहार के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई

Business Ideas: बढ़ती महंगाई के कारण लोग अच्छी लिफ्श्टीले के लिए नौकरी के साथ-साथ कोई साइड बिजनेस करना पसंद करते हैं. साइड बिजनेस आपको हुनर के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम करने का मौका देते हैं. अगर आप भी साइड बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप फेस्टिव सीजन में रूम डेकोरेशन से जुड़े सामान और वाल पेंटिंग से जुड़े काम की ज्यादा मांग होती है.

आप इन चीज़ों का बिज़नेस कर सकती हैं. यहां आपको कुछ ऐसे आइडिया बताने जा रहे हैं. जिससे आपको काफी मुनाफा होने वाला है और काम लागत में शुरू भी होती है:

वॉल पेंटिंग बिजनेस

गोरखपुर की ये 5 लड़कियां कर रही वॉल पेंटिंग, स्टार्टअप के जरिये हो रही अच्छी कमाई - These five girls of gorakhpur doing wall painting work are earning good money through startup –

आज कल लोग अपने घरों को सजाने पर काफी रुपये खर्च करते हैं. सभी लोग चाहते हैं उनका घर अच्छा दिखे. सबको सजावट पसंद आती है. ऐसे में आग आपको पेंटिंग करना पसंद हो तो आप वॉल पेटिंग कर सकते हैं. लोग वॉल पर तरह-तरह के पेंटिंग करवाते हैं.

अगर आप पेंटिंग में रूचि रखती हैं तो बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं. इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं. बहुत सारे लोगों को घर के वॉल पर स्टिकर चिपकना पसंद होता है

वह कई तरह के स्टीकर वॉल पर चिपकाते हैं. इस तरह आप स्टीकर पेंटिंग के जरिए ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं. साथ ही आप ऑनलाइन बिज़नेस भी कर सकते हैं.

खिलौने का बिजनेस

भारत में खिलौने बेचने वाली 160 चीनी कंपनियों को झटका, नहीं दिया क्वालिटी सर्टिफिकेट - shock to 160 chinese companies selling toys in india not given-mobile

बच्चों को भी लोग गिफ्ट के तौर पर खिलौने देना पसंद करते हैं. इससे बाजार में खिलौने की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. साथ ही लोग घरों को सजाने के लिए भी खिलौनों का इस्तेमाल करते हैं.

इस बिज़नेस को काम बजट में शुरू कर सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इससे जुड़े बिजनेस को काफी कम बजट में शुरू किया जा सकता है. इस ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं.

रंगोली बिजनेस

इस दिवाली रंगों के बिना बनाए शानदार रंगोली, 5 आसान टिप्स - fantastic-rangoli -making-5-easy-without-using-colors

दिवाली का त्यौहार हो या होली हो रंगोली के बिना सभी बेरंग रहते हैं. फेस्टिव सीजन या अन्य समय में भी रंगोली का बहुत महत्व है. त्यौहार के शुरुआत से ही रंगोली से जुड़े आइटम की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में आप रंगोली का बिजनेस करके भी मुनाफा कमा सकते है.

आप घर से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस रंगोली के व्यवसाय को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको अपने बिजनेस के लिए दुकान बीच मार्केट में लेना होगा. जिसे बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है.

आप थोक में रंगोली के रंग लाकर या कुछ छपी छपाई रंगोली लाकर अपनी दुकान में बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. आप रंगोली के कलर की पैकजिंग अच्छा रखें.तो लोगों का ध्यान आपके बिज़नेस की ओर आएगा.

ये भी पढ़ें:

Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी

CG News: ‘मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’ का शुभारंभ आज, कुलदीप जुनेजा फिर बने छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

Bosu Ball Exercise: फिट रहने के लिए रोजाना करें बोसु बॉल एक्सरसाइज, शरीर की स्‍ट्रेंथ को बनाती है मजबूत

Business Ideas,  Business Tips Diwali Festival, Business Ideas festive, Festive Season 2023, Seasonal Business, Seasonal Business Ideas, ,फेस्टिव बिजनेस आइडिया, सजावटी चीजों का बिजनेस सीजनल बिजनेस, रंगोली बिजनेस, खिलौने का बिजनेस, वॉल पेंटिंग बिजनेस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article