Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

नई दिल्ली। बेरोजगारी के इस Business Idea दौर में हर कोई नौकरी न मिलने के चलते परेशान है। तो ऐसे में विकल्प आता है बिजनिस का। पर बिजनिस भी ऐसा हो जिसे करने पर आपको अच्छा खासा मुनाफा हो। कई चीजें ऐसी होती हैं जिसके डिमांड साल के सभी दिनों में होती है। अगर आप भी ये करते हैं तो आपको इसकी अर्निंग बनी रहेगी। तो चलिए आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे बिजनिस आइडिया। जिसे आप एक बार शुरू करके अच्छी—खासी कमाई तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ इसमें आपको सरकार द्वारा 30 प्रतिश सब्सिडी भी मिल सकती है।

ये बारह महीने कमाई वाला खास बिजनेस —

यहां हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है तेजपत्ता, जी हां तेजपत्ता एक ऐसी चीज है जिसकी खेती आसानी से की जा सकती है साथ ही ये 12 महीने इस्तेमाल होने वाली चीज है। इसे अंग्रेजी में ‘बे लीफ’ कहा जाता है। आप ये समझ लीजिए इसकी खेती एक मुनाफे वाला बिजनेस है। वैसे आपको पता होगा कि ये प्रकार का मसाला है। जो सब्जियों के साथ—साथ अधिकतर व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने में उपयोग किया जाता है। ये एक प्रकार का शुष्क और सुगन्धित पत्ता होता है।

इतनी मिलेगी सब्सिडी 
आपको बता दें अगर आप भी इस पौधे की खेती करते हैं तो सरकार की ओर से इस पर अच्छी खासी छूट दी जाती है। यदि आप भी तेज पत्ता का बिजनेस कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से आपको 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।

कैसे शुरू करें तेजपत्ता की खेती
तेजपत्ते की खेती बड़ी ही आसानी से की जा सकती है। हालांकि शुरुआती दौर में इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन आम पौधों की तरह ही इसकी इसके भी बड़े होने पर इसे कम देखभाल की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी खेती से आप हर साल अच्छी खासी आमदनी पा सकते है।

इतना होगा मुनाफा 
अब अगर हम मुनाफे की बात करें तो तेजपत्ता का एक पौधा आपको 5 हजार रुपए सालाना का मुनाफा देता है। मान लीजिए अगर आपने 25 पौधे लगाए हैं तो आपको 75 हजार से सवा लाख रुपए तक की कमाई आसानी से हो सकती है। इतना ही नहीं इसके बढ़ाने से आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article