Advertisment

Business Idea: सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, कम निवेश में हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई!

Low Cost High Profit Business Idea Black Pepper: जानिए कैसे मेघालय के नानाडो मानक ने 10 हजार रुपये में काली मिर्च की खेती शुरू की और जैविक तरीके से लाखों रुपये की कमाई की। यह खेती अब छोटे किसानों के लिए बना सुपरहिट बिजनेस आइडिया।

author-image
Shashank Kumar
Low Cost High Profit Business Idea Black Pepper

Low Cost High Profit Business Idea Black Pepper

Low Cost High Profit Business Idea: अगर आप पारंपरिक खेती से हटकर कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे कम निवेश में अधिक मुनाफा मिले, तो काली मिर्च की खेती (black pepper crop) आपके लिए एक शानदार विकल्प (Business Idea) बन सकती है। मेघालय के रहने वाले नानाडो बी मानक ने इस अनोखी खेती से मिसाल पेश की है। उन्होंने सिर्फ 10,000 रुपये से इसकी शुरुआत की और आज हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।

Advertisment

नानाडो मानक की कहानी बनी प्रेरणा

नानाडो मानक (Nanado Manak) ने शुरुआत में 5 एकड़ भूमि पर काली मिर्च की खेती जैविक तरीकों से की। उन्होंने कारी मुंडा नामक किस्म को अपनाया और अपने खेतों में जैविक खाद का ही प्रयोग किया। उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनकी काली मिर्च की देश-विदेश में जबरदस्त मांग है। केंद्र सरकार ने उनके इस नवाचार और सफलता को देखते हुए उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा।

[caption id="attachment_846851" align="alignnone" width="1102"]kali mirch Business Idea काली मिर्च Business Idea[/caption]

इन जलवायु परिस्थितियों में होती है काली मिर्च की खेती

काली मिर्च की फसल अधिक ठंड या अधिक गर्मी नहीं सह सकती। नमी वाली जलवायु और छायादार वातावरण में इसकी बेलें तेजी से विकसित होती हैं। नारियल और सुपारी के पेड़ों के साथ यह फसल अच्छी होती है क्योंकि उन्हें सहारा देने के लिए पेड़ों की आवश्यकता होती है।

Advertisment

कैसे करें इसकी बुवाई? जानिए आसान तरीका

काली मिर्च की बुवाई (Business Idea) के लिए पेड़ से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर गड्ढा खोदकर उसमें जैविक खाद और साफ मिट्टी डालें। बीएचसी पाउडर डालकर पौधों की रोपाई करें। बेलों को सहारा देने के लिए आसपास पेड़ या लकड़ी के खंभे लगाए जा सकते हैं।

भारत में सबसे अधिक काली मिर्च का उत्पादन केरल में होता है, जो देश की 98 प्रतिशत काली मिर्च पैदा करता है। इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में भी यह खेती बड़े पैमाने पर होती है।

[caption id="attachment_846852" align="alignnone" width="1088"]Black Pepper Business Idea काली मिर्च बिजनेस आइडिया[/caption]

Advertisment

कमाई का गणित: प्रति किलो 400 रुपये तक कीमत

काली मिर्च की कीमत बाजार में इस समय 350 से 400 रुपये प्रति किलो है। पेड़ से फलियां तोड़ने के बाद उन्हें पानी में डुबोकर सुखाया जाता है, जिससे दानों को अच्छा रंग और गुणवत्ता मिलती है। किसान इसे सीधे मंडी या खुदरा दुकानदार को बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

कम लागत, बड़ा मुनाफा - आज ही शुरू करें ये बिजनेस

अगर आपके पास सीमित जमीन है और आप कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो काली मिर्च की खेती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकती है। यह बिजनेस न सिर्फ टिकाऊ है, बल्कि जैविक तरीकों से खेती कर आप अपनी उपज को प्रीमियम रेट पर भी बेच सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   Business Ideas: साल 2025 में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1.5 लाख से ₹10 लाख, जानें नए और यूनीक आइडियाज

Advertisment

Disclaimer: यह बिजनेस आइडिया केवल सामान्य जानकारी के लिए है। निवेश या व्यापार शुरू करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति, बाजार जोखिम और स्थानीय नियमों का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों की सलाह लें। बंसल न्यूज या लेखक किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Business Idea: बिना दुकान खोले घर से ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कम निवेश में हर दिन होगी हजारों की कमाई

Low Cost High Profit Business Idea

Low Cost High Profit Business Idea: अगर आप नौकरी से ऊब चुके हैं और खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बिना दुकान खोले, घर बैठे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें न तो बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती है और न ही भारी-भरकम निवेश की। सिर्फ 40,000 से 80,000 रुपये की लागत में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

organic farming business idea low cost business Low Investment High Profit Business Idea Low Cost High Profit Business Idea How to cultivate black pepper Start business with 10 thousand Profitable agricultural business black pepper farming in India Black pepper farming profitable agriculture business income from farming business in 10 thousand Business Under 10000
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें