MP BUS NEWS : 4 दिन बाद थम सकते हैं बसों के पहिए, बस ऑपरेटरों ने रखी अपनी यें मांग
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बसों के पहिए थम सकते है। मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर mp bus news एसोसिएशन और मध्यप्रदेश शासन के बीच बसों का किराया निर्धारित करने की सहमति तो बनी, लेकिन किराया निर्धारित न हो पाने की वजह से ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि अगर बसों का किराया नहीं बढ़ा तो 17 अक्टूबर के बाद बसों को बंद किया जा सकता है।
150 बसों का संचालन ही हो रहा
अगर किराया नहीं बढ़ा तो बस ऑपरेटर एसोसिएशन प्रदेशभर में बसों का संचालन बंद कर सकता है। बताया जा रहा है कि अगर किराया नहीं बढ़ा तो जबलपुर से करीब 600 बसों का संचालन किया जाता है फिलहाल कोरोना के चलते लगभग 150 बसों का संचालन ही हो रहा है।
बस ऑपरेटर एसोसिएशन बोले
बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि 32 सीटर बसों का एक दिन 600 रुपये लग टोल टैक्स लग रहा है। 2 हजार रुपये चालक, परिचालक, हेल्पर में खर्च हो रहे है। जितना किराया नहीं मिल रहा उससे ज्यादा रकम डीजल में खर्च हो रहा है। इस लिए अगर किराया नहीं बढ़ा गया तो बसों को बंद कर सकता है।