Bus Strike: बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, स्टैंड पर खड़ी हुई कई बसें

Bus Strike: बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, स्टैंड पर खड़ी हुई कई बसेंBus Strike: Bus operators strike, many buses parked at the stand

Bus Strike: बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, स्टैंड पर खड़ी हुई कई बसें

Bus Strike। रायपुर में आज से सिटी बसों के पहिए थम गए हैं। सिटी बस चालक बकाया वेतन, महंगाई भत्ता और परिचालकों को काम से हटाने जैसी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, हड़ताल के चलते सरकारी कर्मचारियों को लाने ले जाने वाली बसों के पहिए भी थमें रहे। जिससे कर्मचारियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी के आसपास से चलने वाली करीब 120 सिटी बसें बंद हैं, वहीं चालक-परिचालक संघ का कहना है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

इससे पहले भी कर चुके हैं हड़ताल
बता दें कि बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर इससे पहले भी हड़ताल कर चुके हैं। इससे पहले बस ऑपरेटर्स ने जुलाई में हड़ताल की थी जिस दौरान करीब 12 हजार बसों के पहिए थमे थे, बस ऑपरेटर्स के मुताबिक कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बस सेवाएं बद थी। वहीं जब अब संक्रमण की स्थिति थमने के बाद बस सेवाएं वापस शुरू की गई हैं तो डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।

यात्रियों को हुई परेशानी
बसों के पहिये थमने से यात्रियों को बहुत परेशानी हुई । कुछ लोग तो बस न चलने की वजह से अपने जरूरी काम तक नहीं निपटा पाए। लेकिन बस ऑपरेटर्स अपनी मांग पर अड़े रहे और हड़ताल जारी रखी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article