मंदसौर में भीषण हादसा: मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई; होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

Mandsaur Accident News: मंदसौर में भीषण हादसा, मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई; होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

मंदसौर में भीषण हादसा: मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई; होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल

हाइलाइट्स

  • मतदानकर्मियों को ला रही बस का एक्सीडेंट
  • हादसे में होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल
  • मतदान सामग्री जमा करने के बाद लौट रही थी बस

Mandsaur Accident News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां जिला मुख्यालय पर चुनाव सामग्री जमा करके वापस लौट रहे मतदानकर्मियों की बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में होम गार्ड जवान की मौत हो गई। वहीं करीब 9 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790264358548766731

आपको बता दें कि चुनाव होने के बाद चुनाव सामग्री को जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां देर रात तक मंदसौर पहुंचती रहीं। मतदान सामग्री जमा करवाने के बाद आज सुबह निर्वाचन में लगे 10 कर्मचारी जब बस से घर लौट रहे थे तो इसी दौरान हादसा हो गया।

हादसे में घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

बस सुवासरा-मंदसौर रोड के बसई के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई, वहीं घायलों को पहले सीतामऊ प्राथमिक अस्पताल भेजा गया जहां से 3 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। मृतक जवान मनोहर सिंह राजस्थान के राजसमंद जिले खिमखेड़ा का निवासी था।

ये लग हुए घायल

- अनिल पिता राधेश्याम तिवारी

- श्रवण पिता नरेंद्र कुमार जैन

- कैलाश पिता गोवर्धन लाल गुर्जर

- राजेंद्र पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव

- राजेश पिता मोहनलाल

- रामगोपाल पिता कन्हैया लाल राठौर

- दीप्ति पति राजेंद्र श्रीवास्तव

- गोपाल पिता मंगस, निवासी बावड़ी खेड़ा चंदवासा

- तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल, निवासी भवानी मंडी

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article