MP: ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 10 से ज्यादा यात्री घायल

MP: ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 10 से ज्यादा यात्री घायल MP: Bus going from Omkareshwar to Khandwa accident victim, more than 10 passengers injured

MP: ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 10 से ज्यादा यात्री घायल

खंडवा: ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होंने की जानकारी मिली है। मामला बुधवार दोहपर का है,जहां ओंकारेश्वर से खंडवा को जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है, जिस वजह से 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी का इलाज वहां के जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे का कारण

बता दें कि घटना इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर हुई है। जहां निर्माण का भी काम चल रहा है। इस वजह से निर्माण स्थल पर पोकलेन मशीन रखा हुआ था। तभी तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पोकलेन मशीन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में खासकर बस के केबिन वाले हिस्से में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद सभी को खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस रोड पर हादसा हुआ हो, इससे कुछ दिन पहले ही इसी रोड पर एक यात्री बस नदी में जा गिरी थी, जिस वजह से 3 यात्रियों की जान चली गई थी तो वहीं कई घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article