Burhanpur Swimming Pool Scam: बुरहानपुर में स्विमिंग पूल निर्माण में गड़बड़ी पर पूर्व कमिश्नर और कॉन्ट्रेक्टर पर एफआईआर

Burhanpur Swimming Pool Scam:  मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेणुका माता मंदिर के पास स्विमिंग पूल निर्माण में गड़बड़ी के चलते नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर सुरेश रेवाल और सरकारी कांट्रेक्टर भूपेंद्र चौहान के खिलाफ एफआईआर की गई है।

Burhanpur Swimming Pool Scam

Burhanpur Swimming Pool Scam

Burhanpur Swimming Pool Scam:  मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेणुका माता मंदिर के पास अटल बिहारी वाजपेयी  स्विमिंग पूल निर्माण में गड़बड़ी के चलते नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर सुरेश रेवाल और सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भूपेंद्र चौहान के खिलाफ एफआईआर की गई है।

बुरहानपुर नगर निगम के सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकारपुरा थाना पुलिस ने दोनों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र के तहत केस कायम किया है। अगस्त 2025 में विधानसभा में विधायक अर्चना चिटनिस ने यह मुद्दा उठाया था। विधायक के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

पानी का स्थायी स्त्रो नहीं और बना दिया पूल

पुलिस जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 से 2017 के बीच स्विमिंग पूल के निर्माण में गंभीर खामियां सामने आईं। जिस जगह पूल का निर्माण किया गया है, वहां पानी का स्थायी कोई स्रोत ही नहीं है। भरे जाने के बाद भी इसमें पानी ठहरता नहीं है। ऐसे में यह उपयोगी साबित हो रहा है।

[caption id="attachment_897694" align="alignnone" width="1251"]Burhanpur Swimming Pool Scam अटल बिहारी वाजपेयी स्विमिंग पूल परिसर में घास उग आई।[/caption]

लागत 1.35 से बढ़कर हो गई 1.51 करोड़

इस परियोजना की स्वीकृति वर्ष 2011 में दी गई थी। प्रारंभिक लागत 1.35 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जो बाद में बढ़कर 1.51 करोड़ रुपये हो गई। शासन की जांच समिति ने पूर्व आयुक्त रेवाल और ठेकेदार चौहान को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके आधार पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पूर्व MP ने किया था स्विमिंग पूल का लोकार्पण

पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया था। पूल पूरी तरह तैयार होने के बाद कोर्ट में केस लगा दिया। शिकायत के बाद कभी पूल का संचालन ही नहीं हो पाया। नगर निगम भी अब तक पूल का उपयोग नहीं कर पाई है। अब इस मामले में जिम्मेदारों की गड़बड़ी सामने आई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Heavy Vehicle No Entry: इंदौर शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री, आज से नियम लागू, तीन मौतों के बाद लिया फैसला

Indore Heavy Vehicle No Entry

Indore Heavy Vehicle No Entry: ट्रक हादसे में तीन मौतों के बाद पुलिस और प्रशासन ने कड़ा फैसला किया है। पूरे इंदौर शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर पुरी तरह से रोक लगा दी है। यह नियम आज यानी गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 से लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article