Burhanpur News: सड़कों पर उतरे तीन गांवों के किसान, सरकार के समक्ष रखी ये मांगें, जानें पूरी खबर

बुरहानपुर के खकनार ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बसाली, नागझिरी और पांगरी गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Burhanpur News: सड़कों पर उतरे तीन गांवों के किसान, सरकार के समक्ष रखी ये मांगें, जानें पूरी खबर

बुरहानपुर। जिले के खकनार ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बसाली, नागझिरी और पांगरी गांव के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान डैम निर्माण होने से डूब क्षेत्र में जा रही जमीन को लेकर परेशान हैं।

ऐसे में उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का कहना है कि जमीन का मुआवजा उन्हें बहुत कम दिया जा रहा है।

बता दें कि डैम बनने से कई किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में जा रही है,  जिसको लेकर लंबे समय से किसान अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

बहुत कम दिया जा रहा मुआवजा

किसानों का कहना है कि हमारी जमीन का मुआवजा बहुत ही कम दिया जा रहा है और आसपास के क्षेत्र में जमीनों की कीमत देखी जाए तो उसके बराबर भी नहीं मिल पा रहा है।

किसानों की मांग है कि प्रत्येक हेक्टर के हिसाब से 25 लाख रुपए मिलना चाहिए, लेकिन सरकार, प्रशासन  की गाइडलाइन के अनुसार बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है।

सरकार तय करे मुआवजा राशि

किसानों ने कहा कि इसलिए हम सभी ग्रामीण किसान मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं, हमारी मांग है कि सरकार की ओर से मुआवजा राशि तय किया जाए, उसके बाद ही काम प्रारंभ किया जाए।

किसानों ने कहा हमने जल संसाधन मंत्री से भी उचित मुआवजा के लिए गए थे। जल साधन मंत्री द्वारा भी हमें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

Physics Wallah: ‘फिजिक्स वाला’ के टीचर को लाइव सेशन के दौरान स्टूडेंट ने चप्पल से पीटा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Sarkari Yojana: इस राज्य में सिंगल बेटी पर 2 लाख और दो बेटियों वाले परिवार को मिलेंगे 1 लाख, जानिए

CG Elections 2023: क्‍या BJP कर पाएगी कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी? जानिए बस्तर के चुनावी समीकरण 

CG News: व्यपारिक संगठनों ने किया मस्तूरी बंद का किया आहवान, जानें क्या है पूरा मामला

Mosambi Juice Benefits: हर मौसम में पी सकते हैं आप गुणकारी मौसंबी का जूस, मिलता इन बीमारियों से छुटकारा

Burhanpur News, Farmers' Demonstration, Burhanpur Administration, MP News, Demonstration in Burhanpur, Bansal News, बुरहानपुर न्यूज, किसानों का प्रदर्शन, बुरहानपुर प्रशासन, मप्र न्‍यूज, बुरहानपुर में प्रदर्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article