बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से जिला प्रशासन व अस्पताल की सुविधाओं की पोल खोल देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को जिला अस्पताल में एक वृद्ध पति अपनी पत्नी के लिए गंभीर बीमारी के चलते तांगे से जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचा। वृद्ध पति द्वारा पत्नी को इस तरह तांगे पर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया। इस मामले की सत्यता की जांच करने के लिए तहसीलदार राम पगारे खुद साइकिल से जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी जुटाई। बता दें कि जब लोगों ने गरीब बुजुर्ग को इस तरह तांगे पर बीमार पत्नी को ले जाते देखा तो उसका वीडियो बना लिया और बुजुर्ग से उसकी उसकी इस मजबूरी की वजह पूछी।
बुजुर्ग के बताए आनुसार वह बुरहानपुर के शिकारपुरा निवासी है। बुजुर्ग ने आपना नाम अब्दुल्ल खां बताया। उसका कहना था कि उसका आय का जरिया यह तांगा ही है, लेकिन इस नए जमाने में कोई भी तांगे की सवारी नहीं करता। जिसके कारण अब उसे परिवार चलाने के लिए आए नहीं हीती। वहीं तांगा चालाने वाला घोड़ा भी बीमार हो गया है। पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते वह उसे इसी तांगे में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा है। उसकी पत्नी का नाम साजिदा बानो है। वह कई दिनों से बीमार है। लेकिन आय का कोई जरिया नहीं होने के कारण वह पत्नी का सही इलाज नहीं करा पा रहा है। उसके पास ऑटो के किराए के लिए देने लायक भी रुपए नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति के पास मोबाइल न होने के चलते वे एम्बुलेंस की सुविधा पाने के लिए फोन भी नहीं कर सकते थे, जिस कारण उन्हें इस तरह अस्पताल आना पड़ा। हालांकि यह मामला सामने आने और बुजुर्ग दंपति का यह वीडियो वायरल होने के बाद इसकी सत्यता की जांच करने के लिए तहसीलदार राम पगारे खुद साइकिल से जिला अस्पताल पहुंचे और सत्यता की जांच की। उन्होंने यहां पता किया कि बुजुर्ग दंपती को एंबुलेंस क्यों मुहैया नहीं कराई जा सकी। वहीं अस्पताल में इनका उपचार कैसा चल रहा है।