Burhanpur News: आमतौर पर कोई किसी को अगर परेशान करता है तो वह थानें में जाकर शिकायत दर्ज करवाता है। लेकिन क्या हो जब एक तीन साल का छोटा बच्चा अपनी मां के खिलाफ शियाकत करने पुलिस चौकी पहुंच जाता है। आप सोच रहे होंगे बच्चे की मां ने ऐसा क्या कर दिया जिस वजह से बच्चे को पुलिस के आना पड़ा। आइए जानते है।
दरअसल, मामला बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। जहां 3 साल का बच्चा सद्दाम अपनी मां के डांट से नाराज होकर पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच जाता है। बच्चे की शिकायत यह थी कि उसकी मां हमेशा उसकी चाकलेट चुरा लेती है और थप्पड़ भी मारती है। इस छोटे से मासूम की शिकायत सुनकर वहां पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक भी बिना हंसे नहीं रह पाती है। बच्चे की नाराजगी को शांत करने के लिए उन्होंने एक कागज पर उसकी शिकायत लिख ली। तब जाकर सद्दाम माना। बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…