Burhanpur: फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका से मिलने बुरका पहनकर कॉलेज पहुंचा युवक, प्रोफेसर ने पकड़ी यह खास बात

Burhanpur: फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका से मिलने बुरका पहनकर कॉलेज पहुंचा युवक, प्रोफेसर ने पकड़ी यह खास बात burhanpur-in-the-yearning-to-meet-his-girlfriend-a-young-man-entered-the-college-wearing-a-burqa-the-professor-caught-this-special-thing

Burhanpur: फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका से मिलने बुरका पहनकर कॉलेज पहुंचा युवक, प्रोफेसर ने पकड़ी यह खास बात

बुरहारनपुर। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में सेवासदन कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह 21 वर्षीय एक युवक कथित रूप से अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुर्का पहनकर घुस गया, जिसे मुस्तैद कॉलेज प्रशासन की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि बुर्का पहनकर आए युवक की पहचान मोहसीन खान (21) के रूप में हुई है। वह बुधवारा इलाके का रहने वाला है। उस पर भादंसं की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.‍ अनिल कापडिया ने दावा किया कि बुर्का पहनकर यह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने कॉलेज के अंदर जा रहा था, इस दौरान महिला प्राध्यापक पारीख को उसकी हरकतें अलग नजर आई और वह पकड़ा गया।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा कॉलेज...
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को युवक बुरका पहनकर कॉलेज में दाखिस हो गया। वह कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। वह बुरका पहनकर क्लास के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान कॉलेज के प्रोफेसर की नजर उसके जूतों पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद प्रोफेसर ने मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज प्रबंधन ने जब युवक को देखा तो उसके हाव-भाव देखकर भी शक हुआ। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने युवक के पास पहुंचकर आईडी कार्ड मांगा तो वह थोड़ झिझक गया। जैसे ही बुरका उठाया तो मामला का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि बिना आईडी कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता। अब इस मामले के बाद और भी सख्ती बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article