Bundeli Chef Season-2: 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा, शुरू हो रहा शेफ सीजन-2

बुंदेलखंड क्षेत्र की पहली ऑनलाइन शेफ प्रतियोगिता बुंदेली शेफ एक बार फिर, देशवासियों के सामने बुंदेली जायके का स्वाद लेकर आ रहा है।

Bundeli Chef Season-2: 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा, शुरू हो रहा शेफ सीजन-2

Bundeli Chef Season-2 बुंदेलखंड क्षेत्र की पहली ऑनलाइन शेफ प्रतियोगिता बुंदेली शेफ एक बार फिर, देशवासियों के सामने बुंदेली जायके का स्वाद लेकर आ रहा है. बुंदेलखंड ट्रूपल द्वारा आयोजित क्षेत्र की पहली शेफ प्रतियोगिता के दूसरे सीजन की शुरुआत 8 सितम्बर को पहले ऑडिशन के साथ होगी. जबकि कुल 6 ऑडिशन, 2 क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल व दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले फाइनल के साथ, यह प्रतियोगिता लगभग 3 महीने चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार https://bit.ly/bundelichef के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा, प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं

50 हजार किए जाएंगें भेंट

कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में आने वाले बुंदेलखंड के सभी जिलों समेत क्षेत्र से संबंधित अन्य शहरों की रहवासी महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। विजेता प्रतिभागी को 50 हजार तक के पुरस्कार ससम्मान भेंट किए जाएंगे. जिसके अंतर्गत सेल्फ डिजिटल ब्रांडिंग से लेकर आकर्षक गिफ्ट आइटम्स शामिल हैं.

जानिए चैनल अधिकारी की बात

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल प्रमुख आसिफ पटेल ने कहा कि, "बुंदेलखंड को अपनी समृद्ध संस्कृति सभ्यता के लिए जाना जाता है, और खानपान के मामले में यह क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान रखता है. बुंदेली शेफ के पहले सीजन को मिली भरपूर सराहना और लोगों की डिमांड ने हमें एक बार फिर बुंदेली महिलाओं के हाथों में छिपी शेफ प्रतिभा को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया है. निश्चित ही हम अधिक से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद कर रहे हैं."

क्षेत्रीय पकवानों की दिखेगी झलक

बता दें कि बुंदेली शेफ प्रतियोगिता के पहले सीजन के जरिये, क्षेत्रीय पकवानों की एक विशाल रेंज देखने को मिली थी, जिसे देशभर के फ़ूड लवर्स द्वारा भरपूर समर्थन मिला था. इसे ध्यान में रखते हुए चैनल प्रबंधन ने प्रतियोगिता के दूसरे सीजन की घोषणा की है. वहीं ऑनलाइन शुरुआत के साथ प्रतियोगिता का फाइनल झांसी में होना तय हुआ है, जबकि कार्यक्रम से जुड़ी अन्य ताजा जानकारी चैनल व बुंदेली शेफ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से एकत्र की जा सकती हैं,अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें. शिवानी टंडन (90416 51878)।

ये भी पढ़ें

U20 World Wrestling Championship: प्रिया मलिक ने रचा इतिहास, अंडर20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं

Top Schools in Gwalior: ये है ग्वालियर के टॉप फाइव स्कूल, यहां देखें तस्वीरें

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल

Country With Three Capitals: यह है दुनिया का अनोखा देश जिसकी हैं तीन राजधानियां, जानें कहां है ये देश

Bhopal News: सीएम शिवराज ने किया सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन, 81 करोड़12 लाख से बनेगा स्कूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article