Rajgarh, Vidisha, Guna इन हाई प्रोफाइल सीटों पर हो रही बम्पर वोटिंग. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान BJP से प्रत्याशी है, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो वही राजगढ़ से CONGRESS से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश की ये तीनों सीटे हाई प्रोफाइल मानी जा रही है.