Advertisment

Bullet Train: 2026 तक बुलेट ट्रेन का शुरू होगा संचालन, जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के नेतृत्व में जापान के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का दौरा किया।

author-image
Bansal News
Bullet Train: 2026 तक बुलेट ट्रेन का शुरू होगा संचालन, जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

अहमदाबाद । Bullet Train:  जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के नेतृत्व में जापान के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का दौरा किया, जिसे अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

Advertisment

मेट्रो स्टेशन की ओर से मिली जानकारी

साबरमती एचएसआर स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर का टर्मिनल स्टेशन होगा। इसे उच्च गति रेल लाइन को भारतीय रेलवे, मेट्रो स्टेशन और बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) सिस्टम से जोड़ने के लिए ‘मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल ) ने बताया कि जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगा के साथ एनएचएसआरसी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद तथा जापान के प्रतिनिधि सभा के सदस्य और भारत में जापान के राजदूत भी थे।

2026 तक बुलेट ट्रेन का शुरू होगा संचालन

उसने कहा कि जेआर ईस्ट (ईस्ट जापान रेलवे कंपनी), जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए), जापान के विदेश मंत्रालय और एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। सरकार का लक्ष्य पहले चरण के तहत 2026 तक दक्षिण गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन करने का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू की थी। जापान की शिंकानसेन तकनीक का उपयोग करके मुंबई और अहमदाबाद के बीच उच्च गति रेल लाइन बिछाई जा रही है।

Advertisment
bullet train Sabarmati Multimodal Transport Hub
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें