Bulldozer in Rajasthan: दिल्ली के बाद अब राजस्थान में चला बुल्डोजर, मंदिर की मूर्तियों को कटर से काटा

राजस्थान। देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बुल्डोजर की प्रक्रिया अब भी जारी है। जहां पर राजस्थान के अलवर में सराय गोल चक्कर में सड़क चौड़ी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने के बुल्डोजर चलाने की खबर सामने आई है।
300 साल पुराने मंदिर पर कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, यह कार्रवाई अलवर में सड़क चौड़ी करने के लिए की गई है। जहां पर इस दौरान रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया। यहां की मूर्तियों को कटर से काटा गया। बताते चलें कि, यह राजनैतिक दायरे में आ गया है जहां पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
An old #Temple has been demolished by a 'Secular' #Bulldozer in #alwar #Rajasthan after communal #Bulldozers ransacked #Jahangirpuri . No lawyer went to court to stop it, nor any party delegation reached the spot. No social organization has even given a petition yet… pic.twitter.com/7xw9wgga2q
— Rajan Kumar Jha (@RealRajanjha) April 22, 2022
भाजपा को मिला जवाब
आपको बताते चले कि, इस मामले में भाजपा का कहना है कि विकास के नाम पर मंदिर को तोड़ना सही नहीं है। जिसके जवाब में प्रशासन ने कहा कि इस रोड से अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी था। इसलिए ये कार्रवाई की गई है।