Building Collapses: विस्फोट के बाद ढही तीन मंजिला इमारत, चार लोग लापता

Building Collapses: विस्फोट के बाद ढही तीन मंजिला इमारत, चार लोग लापता Building Collapses: Three-storey building collapsed after explosion, four people missing

Gas Blast: गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

पेरिस। दक्षिणी फ्रांस के भूमध्यासागर तट पर मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका है जिनकी तलाश में दमकर्मी जुटे हुए हैं। दक्षिण वर प्रांत के प्राधिकारियों ने बताया कि इमारत के मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में निकाला गया और तीन अन्य को भी आपात चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता है। तटीय शहर सनारी-सुर-मेर में मंगलवार तड़के धमाके के बाद यह इमारत ढह गयी।उन्होंने बताया कि चार लोगों का पता नहीं चला है और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन वर प्राधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर किसी गैस की दुर्गन्ध महसूस की गयी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article