Indore Builder Murder: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक बिल्डर अंकित राठौर की हत्या, 3 दिन पहले हुआ था विवाद

Indore Builder Murder: इंदौर में बिल्डर अंकित राठौर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बिल्डर अंकित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक थे।

Builder Ankit Rathore murdered supporter Minister Kailash Vijayvargiya hindi news

हाइलाइट्स

  • बिल्डर अंकित राठौर की हत्या
  • 2 बदमाशों ने मारा चाकू
  • थप्पड़ का बदला लेने के लिए मर्डर

Indore Builder Murder: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक बिल्डर अंकित राठौर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 3 दिन पहले अंकित ने एक विवाद में बदमाश को थप्पड़ मारा था। बदमाशों ने बदले की नीयत से हमला किया और हत्या की।

2 बदमाशों ने की हत्या

मल्हारगंज इलाके में शुक्रवार देर रात बिल्डर अंकित राठौर को चाकू मारा गया। वे तेली बाखल में रहते थे। 3 दिन पुराने विवाद में लालू पंडित ने अपने साथी राजू पंडित के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अंकित को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों की तलाश जारी

मल्हारगंज पुलिस सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। टीआई वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि दोनों आरोपी उसी इलाके में रहते हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी है। हत्या के पीछे मंदिर से जुड़ा विवाद होने की भी जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: दिवाली पर साफ रहेगा मौसम, कहीं भी बूंदाबांदी के आसार नहीं, ठंडी होंगी रातें

2 साल पहले ही हुई थी शादी

[caption id="attachment_916776" align="alignnone" width="916"]Indore Builder Murder फैमिली के साथ अंकित राठौर[/caption]

बिल्डर अंकित की शादी 2 साल पहले हुई थी। उसकी एक बहन है। एक भाई मुंबई में फिल्म सिटी में काम करता है। अंकित के पिता समाज के पदाधिकारी हैं और RSS से जुड़े हैं।

दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर स्मृति मंधाना: इंदौर के फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल ने किया ऐलान, जल्द करेंगे शादी

Smriti Mandhana Palash Muchhal ki shadi Indore daughter in law hindi news

Smriti Mandhana Ki Shadi: क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इंदौर के फिल्म डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर पलाश मुछाल ने इंदौर में ऐलान किया कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article