Budhni By Poll: BJP या Congress, Shivraj के गढ़ में किसका पलड़ा भारी?
शिवराज के गढ़ बुधनी में कल यानी 13 नवंबर को मतदान होना है… इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है… दोनों ही पार्टियों को भितरघात और गुटबाजी का सामना करना पड़ा है.. जिसने इस चुनाव को मुश्किल बना दिया है… इस उपचुनाव में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है… उन्होंने पिछले 5 दिन में ही यहां 12 से ज्यादा सभाएं की है… वहीं कांग्रेस ने भी यहां पूरी ताकत झोंकी है.. कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार ने यहां प्रचार की कमान संभाली… राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार बुधनी में कांटे की टक्कर है.. यानी हर बार की तरह इस बार मुकाबला एकतरफा नहीं है… चुनावी मुद्दों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज को लेकर नाराजगी, बेरोजगारी, अधूरे पड़े मिनी स्मार्ट सिटी के काम को लेकर नाराजगी है.. उपचुनाव के ऐलान के साथ ही एक बार फिर यहां भैरूंदा को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी.. जिसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है.. बहरहाल इस बार भी बुधनी में शिवराज का दबदबा कायम रहेगा या कांग्रेस उनके गढ़ को ढहाएगी ये तो 23 नवंबर को पता चल ही जाएगा..