Budh Ka Gochar 2021 : बुध की चाल से किसकी बढ़ेगी परेशानी, किसे करेगी मालामाल, चैक करें अपनी राशि

Budh Ka Gochar 2021 : बुध की चाल से किसकी बढ़ेगी परेशानी, किसे करेगी मालामाल, चैक करें अपनी राशि budh-ka-gochar-2021-whose-trouble-will-increase-due-to-the-movement-of-mercury-who-will-get-rich-check-your-zodiac

budh gochar 2025

budh gochar 2025

नई दिल्ली। बुद्धि और ज्ञान Budh Ka Gochar 2021 के देवता बुध एक बार बहुत जल्द ही अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जी हां अभी तक वृश्चिक राशि में चल रहे बुध अगले माह की 9 तारीख यानि 9 दिसंबर को अपना राशि परिवर्तन करेंगे। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो बुध ग्रह करीब 18 से 19 दिन में अपना राशि परिवर्तन करते हैं। बुध का यह गोचर व्यक्ति की बुद्धि में परिवर्तन लाएगा। इस दौरान उन्हें हर कार्य बड़ी ही सावधानी के साथ करने की सलाह दी जा रही है। चूंकि बुध ग्रह हरा तत्व प्रधान भी है। इसलिए इस दौरान हरी रंग प्रधान वस्तुओं जैसे हरी सब्जि, हरी दालों आदि के दाम बढ़ सकते हैं।

आप भी चैक कर लें अपनी राशि —

पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में बुध आठवें, चौथे और बारहवे भाव में होता है। साथ ही साथ जिन्हें नीच के बुध हैं उन्हें विशेष सावधान रहने की जरूरत होती है। इसके ​अलावा धनु राशि में गोचर करने पर यह इस राशि के लिए शुभ रहेगा। बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के माने जाते हैं।

नोट — इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विषय विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

ram govind shashtri

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article