विपक्ष पर BJP सांसद का निशाना: भगदड़ में षड्यंत्र की बू आ रही है, जांच पूरी होगी तो शर्म से झुकना होगा- सांसद रविशंकर

सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संसद में सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बड़ी बात कही है।

MP Ravishankar Prasad

Lok Sabha Thank You Motion: महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि स्थगन प्रस्ताव लाकर महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की पुष्टि की जाए। विपक्ष ने राज्यसभा से इस मुद्दे पर वॉकआउट भी किया।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने जताई षडयंत्र की आशंका

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आशंका जताई कि महाकुंभ हादसे में षडयंत्र हो सकता है और हादसे की जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ की भी चर्चा की। कल रात तक खबर मिली कि 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।

रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही इन्हें परेशानी क्यों हो जाती है। लेकिन मैं एक बात इस सदन में साफ करना चाहता हूं कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हजारों साल में तो लोग सनातन को कमजोर कर नहीं सके तो ये लोग क्या हैं।

सपा सांसद जया बच्चन ने दिया विवादित बयान

सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर बेतुका बयान दिया और कहा कि इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहाए गए। उन्होंने कहा कि असल मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। आम व्यक्ति जो कुंभ जा रहा है, उसे विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं हैं।

विपक्ष ने किया वॉकआउट

विपक्ष ने महाकुंभ हादसे पर चर्चा न होने पर राज्यसभा से वॉकआउट किया। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है और इसलिए वे वॉकआउट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बजट सत्र का तीसरा दिन: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर संसद में हंगामा, विपक्ष ने मरने वालों की सूची मांगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article