Union Budget 2025: LED-LCD टीवी, EV और मोबाइल की बैट्री, कैंसर की दवाएं समेत इन चीजों के घटेंगे दाम

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अबतक कई बड़े ऐलान किए हैं। आम लोगों को कई चीजों के सस्ते होने की उम्मीद थी, जिसे सरकार ने पूरा किया है। वित्त मंत्री ने LED-LCD टीवी, EV और मोबाइल की बैट्री, कैंसर की दवाइया समेत कई चीजों के दाम घटाने की घोषणा की है

Union Budget 2025: LED-LCD टीवी, EV और मोबाइल की बैट्री, कैंसर की दवाएं समेत इन चीजों के घटेंगे दाम

Union Budget 2025: आज यानी 1 फरवरी को देश का बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अबतक कई बड़े ऐलान किए हैं। आम लोगों को कई चीजों के सस्ते होने की उम्मीद थी, जिसे सरकार ने पूरा किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ते हुए बताया कि। जीवन रक्षक दवाएं अब सस्ती होंगी, इसमें कैंसर की दवाएं भी शामिल है।

publive-image

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने का ऐलान किया।
  • इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे।
  • 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है।

publive-image

  • 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।
  • इस योजना से लैदर से बनी जैकेट और अन्य सामान सस्ते हो जाएंगे। LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे और इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।
  • लिथियम आयन बैट्री और EV और मोबाइल की बैट्री भी सस्ती होगी।

यह भी पढ़ें- Budget 2025 LIVE: बजट में नौकरीपेशा के लिए बड़ा ऐलान, अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article