Advertisment

Budget 2025: मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट, किसानों को मिला बड़ा तोहफा, KCC की लिमिट बढ़ी

Budget 2025: बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये की गई।

author-image
Ashi sharma
Budget 2025: मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट, किसानों को मिला बड़ा तोहफा, KCC की लिमिट बढ़ी

Budget 2025:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट को लेकर किसानों की काफी उम्मीदें थीं। आइए जानते हैं कि इस बजट में किसानों के लिए क्या खास है।

Advertisment

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण दिया। पूरे देश की नजरें इस बजट पर टिकी थीं। वहीं, मोदी सरकार के इस बजट से किसानों को कई बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं।

बजट में किसानों को मिली बड़ी सौगात

publive-image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इन घोषणाओं में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं और सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने बिहार के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया।

Advertisment

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन की सीमा 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख 

publive-image

बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये की जाएगी। इससे पहले इसमें बदलाव 2006-07 में हुआ था। सरकार फिर से इसकी लिमिट बढ़ा दी गई है।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है। यदि KCC की लिमिट बढ़ती है तो कृषकों को खेती-बाढ़ी में आसानी होगी। उन्हें बीज और खाद के लिए साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 1998 में शुरू हुई थी। इस योजना में किसानों को 9% के ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस स्कीम पर लोन पर लगने वाले ब्याज पर सरकार 2% की छूट देती है। वहीं, जो अन्नदाता समय पर लोन का भुगतान करते हैं। उन्हें 3% की छूट मिलती है।

Advertisment

पीएम धनधान्य योजना का ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की है। यह योजना सरकार द्वारा राज्यों के साथ मिलकर चलाई जाएगी, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों की बेहतरी पर रहेगा।

इसके साथ ही, कृषि विकास, ग्रामीण विकास और विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर भी जोर दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 100 जिलों में की जा रही है। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

मछुआरों के लिए बड़ी घोषणा

केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और अपतटीय मछली पालन क्षेत्र की उत्पादकता को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी। उन्होंने कहा कि विनिर्माण मिशन मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए नीतिगत समर्थन और विस्तृत रूपरेखा के माध्यम से लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा।
KCC budget 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें