Budget 2022 : आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाला बजट: गडकरी

Budget 2022 : आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाला बजट: गडकरी Budget 2022: Budget to promote modern infrastructure: Gadkari

Budget 2022  : आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाला बजट: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को देश में आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वाल बजट करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा।’’

इससे किसानों को फायदा होगा

गडकरी ने कहा कि किसान, महिला और युवा केंद्रित इस वर्ष के बजट में प्रधानमंत्री गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है।उन्होंने कहा, ‘‘देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी। इससे किसानों को फायदा होगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article