हाइलाइट्स
-
बुदायूं में सैलून वाले ने 3 बच्चों पर किया हमला
-
घटना में 2 बच्चों की मौके पर हुई मौत
-
पुलिस ने कुछ घंटे बाद किया आरोपी का एनकाउंटर
Budaun Double Murder के आरोपी का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. आरोपी ने कुछ घंटे पहले ही 2 सगे भाईयों की हत्या की थी.
जिसके बाद से पूरे बदायूं में तनाव का माहौल था. मंगलवार की शाम को ही एक सैलून वाले ने तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया था.
जिसमें दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोपी ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
सैलून मालिक साजिद शाम चार बजे अपनी दुकान बंद कर चुका था. रात आठ बजे साजिद अपने दो साथियों के साथ वापस आया.
इसी दौरान तीनों बच्चों को अकेला देख साजिद और उसके साथी घर की तीसरी मंजिल पर दो बच्चों आयुष और अहान को लेकर गए.
तीसरे बच्चे पीयूष से कहा कि पानी लेकर ऊपर आना. जब तक पियूष पानी लेकर ऊपर पहुंचा साजिद ने कुल्हाड़ी से दोनों बच्चों की हत्या कर दी थी.
वहीं तीसरे बच्चे पीयूष पर चाकू से वार किया कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी भाग निकले.
कुछ घंटों में ही आरोपी का एनकाउंटर
#WATCH | Budaun, UP: Heavy police security is deployed in the Baba colony near the Mandi Samiti outpost after people protested against the alleged murder of two children pic.twitter.com/AnTH1QVj8C
— ANI (@ANI) March 19, 2024
पुलिस ने घटना (Budaun Double Murder) के बाद चंद घंटों के अंदर ही हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. वारदात में साथ देने वाले 2 आरोपी फरार हैं
दो हत्याओं के बाद से बदायूं के कई इलाकों में तनाव फैल गया आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की.
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू किया. एनकाउंटर के बाद भी शहर में तनाव का माहौल है.
1 दिन पहले बच्चों के पिता से हुआ था आरोपी का झगड़ा
आरोपी सैलून मालिक साजिद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में अपनी शॉप चलाता था. मंगलवार की शाम को उसने तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया.
बताया जा रहा है आरोपी का बच्चों के पिता से एक दिन पहले झगड़ा हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev को अवमानना नोटिस, भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त
आक्रोशित लोगों ने कई जगह की आगजनी
जब पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
स्थिति को अनियंत्रित होते देख मौके पर DM-SP समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची. लोगों ने आरोपी सैलून मालिक की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया.