भोपाल। बसपा विधायक रामबाई BSP MLA RAMBAI आजकल छात्रा बन परीक्षा दे रही हैं। रामबाई bsp leader rambai 10th examination ने 8वीं तक की पढ़ाई की थी, अब वह 10वीं की परीक्षा दे रही हैं। बुधवार को बसपा विधायक रामबाई शासकीय जेपीबी स्कूल में परीक्षा देने पहुंची। यहां पर विधायक रामबाई ने राज्य ओपन के द्वारा आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दी। बताया जा रहा है कि रामबाई के अभी 4 परीक्षा और बची हैं। परीक्षा देने स्कूल पहुंची विधायक के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल के मुख्य गेट पर भी पुलिस के जवान तैनात रहे।
गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा
परीक्षा के दौरान रामबाई रूम नंबर 22 में सबसे पीछे की पर परीक्षा देती नजर आईं। इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इस लिए वे आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है। वहीं जेपीवी स्कूल के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया कि ओपन बोर्ड की परीक्षाएं 14 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इस बार स्कूल में आयोजित हो रही दसवीं की परीक्षा में पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी परीक्षा दे रही हैं।
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा दी
राम बाई आम परीक्षार्थियों के साथ बैठकर परीक्षा दी। इस दौरान केंद्र अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षकों ने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। कक्षा दसवीं में ओपन परीक्षा के तहत अन्य 35 छात्रों के साथ विधायक रामबाई ने सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा दी और प्रश्न पत्र हल किया। बहुजन समाज पार्टी से पथरिया से निर्वाचित विधायक रामबाई कांग्रेस सरकार के साथ भाजपा सरकार के लिए बहुत बड़ी सहयोगी साबित होती रही हैं।