हाइलाइ्टस
-
घर के बाहर निकलते ही मारी गोली
-
बीएसपी से लड़ा था विधानसभा चुनाव
-
बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या
BSP Leader Murder Chhatarpur: छतरपुर में सोमवार रात करीब 9 बजे शहर महेंद्र गुप्ता को सिर में गोली मार दी गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड की है. महेंद्र गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
मौके पर तोड़ा दम
बसपा नेता (BSP Leader Murder Chhatarpur) और ईशानगर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेन्द्र गुप्ता को दो बदमाशों ने सिर में गोली मारी. जिससे महेन्द्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुरानी रंजिश को लेकर हत्या
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से बात की. पुलिस ने बताया की महेंद्र गुप्ता की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. हालांकि अभी दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को की तलाश के लिए टीम को रवाना किया है. बता दें महेन्द्र गुप्ता बसपा के दिग्गज नेता हैं. हाल ही में उन्होंने बिजावर विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़ा था. वे तीसरे नंबर पर रहे थे उन्हें 10443 वोट मिले थे. इसके साथ ही वे ईशानगर ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, नक्सलियों के टारगेट में थे तिरुपति कटला