/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-06-21-172718.webp)
BSNL Recharge Plan 2025
BSNL Recharge Plan 2025: BSNL ने अपने यूजर्स को स्पेशल ऑफर पेश किया है, जो 30 जून 2025 तक वैलिड है। इस ऑफर में यूजर्स को बेहद कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान दिया जा रहा है। BSNL का यह ऑफर Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी प्राईवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है।
प्लान में क्या क्या शामिल?
BSNL का यह स्पेशल रिचार्ज प्लान सिर्फ 1499 रुपये में अवेलेबल है, जिसमें कस्टमर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा शामिल है। यह ऑफर स्पेशली भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
| Plan Price | Validity | Benefits | Special Offer For |
|---|---|---|---|
| ₹1499 | 336 days | Unlimited Calling + 24GB Data | Indian Armed Forces (सशस्त्र बलों) |
BSNL का एक्सक्लूसिव ऑफर
BSNL की ओर से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें इस प्लान की जानकारी दी गई है। कंपनी इस प्लान के जरिए 5% कंट्रीब्यूट और 2.5% कैशबैक का लाभ भी दे रहा है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है और 30 जून 2025 तक ही वैलिड रहेगा।
| Offer Benefit | Details | Validity |
|---|---|---|
| Contribution Benefit | 5% Contribution | Limited Time Offer |
| Cashback Benefit | 2.5% Cashback | Valid till 30 June 2025 |
क्यों चुनें ये प्लान?
लंबी वैलिडिटी: 336 दिन
सस्ता ऑप्शन: सिर्फ 1499 रुपये में
अनलिमिटेड कॉलिंग
24GB डेटा
Indian Armed Forces के लिए स्पेशल ऑफर
30 जून से पहले रिचार्ज करने पर फायदा
BSNL Cheap Recharge Plan: BSNL का नया सस्ता प्लान, 80 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OAxk8vUC-bansal-news-2-750x472.webp)
BSNL Cheap Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए फिर एक बार बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत केवल 485 रुपये हैं। इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बैनिफिट मिलते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us