Advertisment

BSNL Sarvatra Tech: मार्केट और ऑफिस में होते हुए भी यूज कर पाएंगे घर का WiFi, BSNL का ऐसा प्‍लान; Jio-Airtel हुए हैरान

BSNL Sarvatra Tech: BSNL एक नई तकनीक 'सर्वत्र' लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स अपने घर के फाइबर कनेक्शन से हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ

author-image
Aman jain
BSNL Sarvatra Tech

BSNL Sarvatra Tech

BSNL Sarvatra Tech: BSNL एक नई तकनीक 'सर्वत्र' लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स अपने घर के फाइबर कनेक्शन से हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ घर के बाहर यानी मार्केट, दुकान, ऑफिस में होते हुए भी उठा सकते हैं। आसान भाषा में इसे समझा जाए तो आप घर से दूर होते हुए भी अपने घर पर लगे WiFi का यूज कर सकते हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट को टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है। अभी तक कोई भी कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है। 'सर्वत्र' का ट्रायल फेज पहले ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार जल्द ही इसे कुछ क्षेत्रों जैसे में रोलआउट किया जाएगा। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

'सर्वत्र' सेवा के लिए करें रजिस्टर

BSNL अधिक से अधिक लोगों को इस नई 'सर्वत्र' सेवा के लिए रजिस्टर करने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि सभी इस अत्याधुनिक तकनीक का पूरा लाभ उठा सकें। 'सर्वत्र' प्रोजेक्ट को BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे रवि द्वारा पेश किया गया था, जो इसे कंपनी की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।

क्‍या है इसे लाने का कारण

'सर्वत्र' प्रोजेक्ट को लाने का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के गांवों और दूर-दराज के इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाना है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस तकनीक का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे यूजर्स को मोबाइल डेटा पर कम खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि वे अपने घर के फाइबर कनेक्शन का उपयोग करके हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे, भले ही वे घर से बाहर हों।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 74वें जन्मदिन पर Brand मोदी की कहानी: देश-दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 10 लाख के सूट से लेकर पहनते हैं 14 लाख का चश्मा

ऐसे करेगा काम

'सर्वत्र' BSNL की फाइबर टू द होम (FTTH) टेक्‍नोलॉजी पर आधारित है, जो यूजर्स को उनके मौजूदा घर या ऑफिस के FTTH कनेक्शन से इंटरनेट का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है, चाहे वे BSNL की FTTH सेवा वाले किसी भी क्षेत्र में हों। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को 'सर्वत्र' स्कीम के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। एक बार रजिस्टर होने के बाद वे देशभर में BSNL के FTTH नेटवर्क का उपयोग करके हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं, भले ही वे अपने मूल कनेक्शन वाले स्थान से दूर हों।

सेफ है नया सर्वत्र सिस्‍टम (BSNL Sarvatra Tech)

'सर्वत्र' सिस्टम की सुरक्षा को लेकर BSNL ने विशेष ध्यान दिया है। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद FTTH कनेक्शन 'सर्वत्र इनेबल' हो जाते हैं, जिससे अन्य स्थानों पर इंटरनेट एक्सेस के लिए वाई-फाई पासवर्ड या यूजर आईडी की जरूरत नहीं होती। सर्वत्र पोर्टल एक वर्चुअल टावर की तरह काम करता है, जो कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है। BSNL ने यह भी कहा है कि सर्वत्र सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है। यूजर्स का डेटा सुरक्षित रखने के लिए 'वन नॉक' सिस्टम 24x7 काम करेगा, जिससे सेवा में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी। दूसरे मॉडेम का काम केवल कनेक्टिविटी को आसान बनाना है, न कि सुरक्षा से समझौता करना।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल छोड़ देंगे मुख्‍यमंत्री का पद: 11.30 बजे CM हाउस में विधायक दल की बैठक, 4.30 बजे LG को सौंपेंगे इस्तीफा

BSNL update latest tech sarvatra wifi internet connection bsnl wifi bsnl plan BSNL sarvatra Tech बीएसएनएल बीएसएनएल सर्वत्र टेक्नोलॉजी क्या है बीएसएनएल सर्वत्र टेक्नोलॉजी BSNL FTTH plans BSNL FTTH Bill payment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें